Advertisement
  • होम
  • टेक
  • कैश वाले ATM का पता बताने वाली साइट्स असल में बेवकूफ बना रही हैं हमें

कैश वाले ATM का पता बताने वाली साइट्स असल में बेवकूफ बना रही हैं हमें

कैश की किल्लत से जूझ रहे देश के लोगों को पैसे वाले एटीएम का पता बताने के नाम पर हिट्स बटोर रही साइट असल में मुसीबत में फंसे लोगों को उल्लू बना रही हैं.

Advertisement
  • November 24, 2016 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कैश की किल्लत से जूझ रहे देश के लोगों को पैसे वाले एटीएम का पता बताने के नाम पर हिट्स बटोर रही साइट असल में मुसीबत में फंसे लोगों को उल्लू बना रही हैं.
 
ऐसी साइट्स असलियत में ना तो बैंक से जुड़ी हैं और ना ही सरकार से या आरबीआई से. इनके पास एटीएम की लिस्ट है जिसके नीचे तीन ऑप्शन दे रखें हैं इन्होंने- 1. कैश 2. वेट 3. नो कैश. इसे कोई भी यूजर वोट करके बदल सकता है.
 
मान लीजिए कि कोई एटीएम नो कैश शो कर रहा है और आपके मन में बदमाशी है तो आप उसमें कैश का बटन क्लिक करके अपडेट कर दीजिए. फिर अगले आदमी को खोजने पर उस एटीएम में कैश नजर आएगा भले ही उसमें कैश हो या ना हो.
 
इन साइट्स पर हर एटीएम का पूरे दिन का हिसाब दिया हुआ है. आप जब हिसाब देखेंगे तो समझ में आ जाएगा कि कैसे एक एटीएम हर पांच-दस मिनट पर स्टेट्स चेंज कर रहा है. मतलब कि हर खोजने वाला उस एटीएम के स्टेट्स से छेड़छाड़ कर रहा है.
 
यूजर की मदद से चलने वाली ये वेबसाइट्स असल में किसी भी तरह से एटीएम में कैश के होने या ना होने की आधिकारिक सूचना नहीं दे रही हैं. इसलिए ऐसी साइट्स की मदद से अगर आप कैश के लिए एटीएम की तलाश कर रहे हैं तो हो सकता है कि किस्मत आपके साथ हो और हो सकता है कि किसी ने आपको उल्लू बना दिया हो.
 
हम ऐसी किसी साइट या एप्प का नाम इसलिए नहीं लिख रहे हैं क्योंकि इससे उनको और प्रचार मिलेगा लेकिन हाल के दिनों में हमने भी इस तरह के एप्प या साइट की खबरें छापी थीं. बाद में जब हमने उन्हें चेक किया और लगातार उस पर नज़र बनाए रखी तो हमें समझ में आया कि ये साइट्स पुख्ता या सटीक सूचना का केंद्र नहीं है बल्कि एटीएम जा रहे लोगों के फीडबैक पर चल रहा खेल है. 
 
एक ही एटीएम पर कुछ समय के अंतर पर अलग-अलग तरह के स्टेट्स देखने से ये साफ हो जाता है कि इसे फीडबैक के नाम पर मजाक बना दिया गया है. ये नेक नीयत से शुरू हुई होगी लेकिन यूजर्स ने सही-झूठ फीडबैक देकर इसे बर्बाद कर दिया है.

Tags

Advertisement