अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के आगे परेशान और चिंतित होने के लिए कई मुद्दे होंगे लेकिन फिलहाल ट्रंप फिलहाल अपने एंड्राइड फोन से बिछड़ जाने से चिंतित है.
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के आगे परेशान और चिंतित होने के लिए कई मुद्दे होंगे लेकिन फिलहाल ट्रंप फिलहाल अपने एंड्राइड फोन से बिछड़ जाने से चिंतित है.
दरअसल राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से हैकिंग और अन्य खतरों के चलते राष्ट्रपति को सुरक्षित और अत्याधुनिक फोन उपलब्ध कराया जाता है. ऐसे में हैक किये जाने में सबसे आसान एक एंड्राइड फोन के लिए व्हाइट हाउस में जगह बना पाना मुश्किल होगा. ऐसे में ट्रंप अलग थलग पड़ जाने को लेकर चिंतित हैं.
ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पसंदीदा कंपनी सैमसंग का एंड्राइड फोन ही उनके दोस्तों से संपर्क का एक साधन है. इसके अलावा अपने ट्विटर अकाउंट समेत अन्य सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल डोनाल्ड अपने फोन से ही करते थे. बता दें कि ट्रंप से पहले बराक ओबामा को उनका निजी ब्लैक बेर स्मार्टफोन रखने की इजाजत दी गयी थी लेकिन उसे सुरक्षित बनाने के लिए उनके फोन में कई बदलाव किये गए थे.
इन बदलावों के बाद से ओबामा के फोन से तस्वीर लेने, गाने बजाने और मैसेज भेजने जैसी सर्विस को बंद कर दिया गया था.