नई दिल्ली. आईफोन के लिए लोगों के क्रेज को देखते हुए एप्पल अब अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को आईफोन और आईपैड पर 23000 रुपये की छूट दे रहा है. ग्राहकों को यह छूट एप्पल के आईपैड, आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस डिवाइस खरीदने पर मिलेगी.
कॉम्बो ऑफर
इस ऑफर के तहत कंपनी आईपैड प्रो और आईफोन 7 या आईफोन 7 प्लस मॉडल के कॉम्बो ऑफर पर 23000 रुपये का कैशबैक दे रही है. आईफोन 7 या आईफोन 7 प्लस के साथ आईपैड एयर 2 खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 18000 रुपये का कैशबैक ऑफर दे रही है. आईफोन 7 या आईफोन 7 प्लस के साथ आईपैड मिनी 2 या आईपैड मिनी 4 मॉडल खरीदने पर 17000 रुपये की छूट भी मिल रही है.
एक साथ खरीदने होंगे डिवाइस
कंपनी ने इन तीनों कॉम्बो ऑफर पर इन-स्टोर डिस्काउंट की भी घोषणा की है. जिसमें क्रमश: 5900, 2900 और 2800 रुपये की छूट मिलेगी. ग्राहकों को कॉम्बो ऑफर का फायदा उठाने के लिए एक ही दिन में एक ही स्टोर से दोनो डिवाइस को एक साथ खरीदना होगा. 31 दिसंबर 2016 तक यह ऑफर मान्य होगा. इस ऑफर के तहत हर कार्ड पर चार बार ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और महीने में ऐसे दो ही ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं.
बता दें कि एप्पल सिटीबैंक कॉर्ड के साथ यह छूट दे रहा है. एप्पल ने इस कॉम्बो ऑफर की घोषणा भारतीय स्मार्टफोन बाजार को ध्यान में रखकर की है. हाल ही में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत में बड़े निवेश की घोषणा की थी.