नई दिल्ली. इंटरनेट की वजह से लोगों को जानकारी कुछ ही समय में मिल जाती है. इंटरनेट का कई लोग गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. जिससे ऑनलाइन फ्रॉड, स्कैमर्स, साइबर क्राइम्स जैसी मुसबतों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. गलत हाथों में यूजर्स, क्रेडिट-डेबिट कार्ड संख्या और अकाउंट की जानकारी के अलावा कई दूसरी महत्वपूर्ण जानकारियां पड़ने से आप हैकिंग का शिकार भी हो सकते हैं.
हैकिंग का शिकार होने से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके…
1. मेल में आने वाले लिंक पर ना करें क्लिक
ईमेल पर कई बार अनचाहे लिंक आते रहते हैं. इन लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए. ज्यादातर हैकर्स ऐसे लिंक भेजकर यूजर्स की जानकारी को हैक करना चाहते हैं. जैसे ही यूजर्स इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती है.
2. पुराने पासवर्ड को फिर से ना करें इस्तेमाल
पासवर्ड भूल जाने के हालात में पासवर्ड बदलते वक्त पुराने पासवर्ड को दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. पासवर्ड भूल जाने के हालात में अगले समय नए पासवर्ड का ही इस्तेमाल करें.
3. आसान पासवर्ड ना रखें
ज्यादातर लोग छोटे पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह वासवर्ड को भूलें नहीं. हैकर्स यूजर की इसी बात का फायदा उठा लेते हैं. ज्यादा आसान पासवर्ड या फिर आसानी से अंदाजा लगाए जाने वाला पासवर्ड हैकर्स के नजरिए में जल्दी आ जाता है. इससे बचने के लिए कैरेक्टर्स और नंबर को इस्तेमाल करते हुए बड़े पासवर्ड का उपयोग करना चाहिए. पासवर्ड में अपने जन्मतिथि, परिवार का नाम, गाड़ी का नंबर जैसी कोई जानकारियां भी नहीं रखनी चाहिए.
4. ओपन वाई-फाई पर ना करें लॉगइन
अगर कभी ओपन वाई-फाई मिले तो भूलकर भी उसमें लॉगइन ना करें. ये हैकर्स के जरिए हैक करने के लिए बिछाया गया जाल भी हो सकता है. हैकर्स फ्री वाई-फाई का लालच देकर यूजर्स की सारी डिटेल्स चुरा सकते हैं.
5. करें प्राइवेसी सेटिंग्स तय
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइन अप और लॉगिन करने के बाद डिफॉल्ट सेटिंग्स को बदल दें और अपने हिसाब से प्राइवेसी सेटिंग्स को तय करें. इससे आप अपने अकाउंट को हैकिंग से बचा पाएंगे.
6. लॉगिन डिटेल्स ना करें शेयर
यूजर अपनी लॉगइन आईडी या पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर ना करें. इससे आपकी नीजी जानकारियां दूसरे के पास चली जाएगी और हैकिंग की संभावनाएं बढ़ जाएगी.