Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi मी मिक्स के नए वेरिएंट की जानकारी हुई लीक !

Xiaomi मी मिक्स के नए वेरिएंट की जानकारी हुई लीक !

चीनी कंपनी शाओमी के नए स्मार्टफोन शाओमी मी मिक्स के एक और वेरिएंट के बारे में जानकारी लीक हुई है. बेजेल रहित डिस्प्ले वाला मी मिक्स स्मार्टफोन शाओमी ने पिछले महीने ही लॉन्च किया था. अब इसके नए वेरिएंट में 5.5 इंच की स्क्रीन दी जा रही है.

Advertisement
  • November 19, 2016 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. चीनी कंपनी शाओमी के नए स्मार्टफोन शाओमी मी मिक्स के एक और वेरिएंट के बारे में जानकारी लीक हुई है. बेजेल रहित डिस्प्ले वाला मी मिक्स स्मार्टफोन शाओमी ने पिछले महीने ही लॉन्च किया था. अब इसके नए वेरिएंट में 5.5 इंच की स्क्रीन दी जा रही है.
 
 
4GB रैम
लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 90 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होगा जो की मी मिक्स से थोड़ा सा कम है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर हो सकता है. फोन एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा. 4GB रैम के अलावा 64GB स्टोरेज भी दिया जा सकता है. फोन में 4400 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है.
 
कीमत
4GB और 6GB रैम के दो वेरिएंट में यह फोन आ सकता है. मी मिक्स में पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा आ सकता है. 4जी एलटीई भी इस फोन में सपोर्ट करेगा. स्मार्टफोन की कीमत करीब 30000 रुपये की हो सकती है.
 
 
एक चीनी फोन टिप्सटर ने वीबो पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी होने का दावा किया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर शाओमी ने इस स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

Tags

Advertisement