इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों पर सरकार पैनी नज़र रख रही है. यह खुलासा हुआ है अमेरिका के थिंकटैंक फ्रीडम हाउस की रिपोर्ट में.
नई दिल्ली. इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों पर सरकार पैनी नज़र रख रही है. यह खुलासा हुआ है अमेरिका के थिंकटैंक फ्रीडम हाउस की रिपोर्ट में. जिसमें बताया गया है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले अपनी आज़ादी खो रहे हैं.
इस रिपोर्ट में साफ़ बताया गया है कि मैसेजिंग ऐप्स और सोशल मीडिया पर सरकार अब पैनी नज़र रख रही है. इसमें चीन सबसे पहले नंबर पर है. इसके बाद सीरिया और ईरान का नंबर आता है. बता दें कि इंटरनेट उपभोक्ताओं के मामले में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस रिपोर्ट में यह भी बताय गया है कि 23 राज्यों में कुछ घटनाओं को बाद लोकल इंटरनेट प्रोवाइडर्स को इंटरनेट बंद करने के लिए भी कहा गया था. 2016 में ही सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार के इंटरनेट सेवा को बाधित करने के अधिकार को चुनौती देती एक याचिका को खारिज कर चुका है.