पिछले महीने एप्पल ने नया मैकबुक प्रो लॉन्च किया था और अब भारत में यह बिक्री के लिए उपलब्ध है. हालांकि अभी भारत में इसका बिना टचबार वाला 13 इंच का मॉडल ही उपलब्ध होगा. अभी एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा होना बाकी है.
नई दिल्ली. पिछले महीने एप्पल ने नया मैकबुक प्रो लॉन्च किया था और अब भारत में यह बिक्री के लिए उपलब्ध है. हालांकि अभी भारत में इसका बिना टचबार वाला 13 इंच का मॉडल ही उपलब्ध होगा. अभी एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा होना बाकी है.
रिपोर्ट्स की माने तो अभी कुछ शहरों में एप्पल के स्टोर्स पर इसके स्टॉक पहुंच गए हैं और अभी कई जगह पहुंचना बाकी है. ऐसे में जैसे ही इसका पूरा स्टॉक भारत पहुंचेगा वैसे ही इसकी वेबसाइट पर भी घोषणा हो जायेगी. जो वेरिएंट भारत में उपलब्ध हुआ है उसकी कीमत 1,29,900 रुपये है.
बता दें कि यह नया वेरिएंट पुराने मैकबुक से ज्यादा पतला और हल्का है. इसमें तेज स्पीड वाला इंटेल स्काईलेक सीपीयू दिया गया है. इसके अलावा टचबार वेरिएंट में फंक्शन बटन की जगह एक ओलेड डिस्प्ले दी गयी है. इतना ही नहीं इसमें एक इंटिग्रेटेड टच आईडी सेंसर भी मिलेगा जिससे मैकबुक को अनलॉक करने के अलावा ऐप्पल पे से पेमेंट भी की जा सकेगी.
एप्पल के नए मैकबुक को खरीदने से पहले यह जान लेना जरुरी है कि अभी इसका 13 और 15 इंच वाला बिना टचबार वेरिएंट ही उपलब्ध है. अगर आप इसका टच बार वाला वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो अभी इंतज़ार करें. बिना टचबार वाला वेरिएंट खरीदने के लिए आप नज़दीकी एप्पल स्टोर से संपर्क कर सकते हैं.