Advertisement
  • होम
  • टेक
  • नोटबंदी पर ओला ने की बड़ी पहल, लॉन्च किया ‘ओला क्रेडिट’ फीचर

नोटबंदी पर ओला ने की बड़ी पहल, लॉन्च किया ‘ओला क्रेडिट’ फीचर

सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद जब हर देशवासी कैश बचाने की कोशिश में है ऐसे में ओला ने भी एक पहल की है. दरअसल ओला ने 'ओला क्रेडिट' नाम की अपनी पोस्टपेड सर्विस की शुरुआत की है.

Advertisement
  • November 16, 2016 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद जब हर देशवासी कैश बचाने की कोशिश में है ऐसे में ओला ने भी एक पहल की है. दरअसल ओला ने ‘ओला क्रेडिट’ नाम की अपनी पोस्टपेड सर्विस की शुरुआत की है.

ओला का अपनी इस नई सर्विस के बारे में कहना है कि इससे कॉरपोरेट कर्मचारियों के साथ-साथ रेगुलर सवारियों को भी बेहद फायदा होगा. ओला लोगों की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री के आधार पर उनकी क्रेडिट लिमिट को बढ़ाएगा. इसमें राइड के बाद पेमेंट के लिए ओला क्रेडिट के ऑप्शन को चुनना होगा.

इस राइड का भुगतान करने के लिए ग्राहकों के पास एक हफ्ते का समय होगा. हफ्ते भर का समय उसी दिन से शुरू होगा जिस दिन पहली बार ओला क्रेडिट का इस्तेमाल किया जायेगा. 



इस फीचर का ऐलान आज ही कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर और कैटेगरी हेड रघुवेश स्वरूप ने किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि ‘अभी लोगों के लिए पैसा बचाना जरुरी है इसलिए हम बाद में राइड का पैसा चुकाने की सुविधा लोगों को दे रहे हैं.

Tags

Advertisement