इस साल सितम्बर में सभी के लिए जिओ सिम को लांच किये जाने के बाद से इसकी स्पीड में काफी कमी आई है. ऐसा लोगों की शिकायतों को देखते हुए कहा जा सकता है. हालांकि इस दौरान यह भी महसूस किया गया है कि दिन में एक ख़ास समय पर जिओ की स्पीड बेहद तेज़ आती है.
नई दिल्ली. इस साल सितम्बर में सभी के लिए जिओ सिम को लांच किये जाने के बाद से इसकी स्पीड में काफी कमी आई है. ऐसा लोगों की शिकायतों को देखते हुए कहा जा सकता है. हालांकि इस दौरान यह भी महसूस किया गया है कि दिन में एक ख़ास समय पर जिओ की स्पीड बेहद तेज़ आती है.
उस समय जिओ की स्पीड इतनी तेज होती है कि एक पूरी फिल्म चंद मिनटों में डाउनलोड हो जाती है. जिओ पर तेज़ स्पीड आप दिन में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ले सकते हैं.
जानकारों का मानना है कि इस दौरान अधिकतर लोग स्कूल या दफ्तर के लिए निकल रहे होते है. दूसरे शब्दों में इस दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में कमी आ जाती है और इसकी वजह से इंटरनेट की ऐवरेज स्पीड 168 केबीपीएस या उससे भी ज्यादा देखने को मिलती है. ऐसे में 1 जीबी तक की पूरी मूवी 20 से 30 मिनटों डाउनलोड हो जाएगी.