Vivo के नए स्मार्टफोन में मिलेगा 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, जल्द हो सकता है लॉन्च !

चाइना की टेक कंपनी वीवो अब जल्द भारत में 'वी' सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में वीवो वी3 और वी3 मैक्स स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे थे. जिसके बाद कंपनी को ग्राहकों के जरिए अच्छा रिस्पांस मिला था. अब कंपनी 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
Vivo के नए स्मार्टफोन में मिलेगा 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, जल्द हो सकता है लॉन्च !

Admin

  • November 14, 2016 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. चाइना की टेक कंपनी वीवो अब जल्द भारत में ‘वी’ सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में वीवो वी3 और वी3 मैक्स स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे थे. जिसके बाद कंपनी को ग्राहकों के जरिए अच्छा रिस्पांस मिला था. अब कंपनी 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
 
 
वीवो ने अपने शानदार लुक्स और फीचर्स के कारण भारत में स्मार्टफोन मार्केट में अच्छी जगह बना ली है. जिसके बाद कंपनी अब अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है. कंपनी वीवो वी5 और वी5 प्लस के नाम से अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
 
 
20एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही स्मार्टफोन वीवो वी5 और वी5 प्लस 20एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा जो कि मूनलाइट फ्लैश सपोर्ट के साथ आएंगे. इसके अलावा 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी साथ आ सकता है. फोन में पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश होगा. यह लो लाइट पिक्चर क्लिक करने के लिहाज से बेहतर है.
 
 
4GB रैम
इनमें 1.8GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम आ सकती है. इसमें 32GB इसमें इंटरनल स्टोरेज होगी. हाल ही में लीक हुई एक तस्वीर पर गौर किया जाए तो पता चलेगा कि वीवो वी5 में 5.5 इंच की 720पी पैनल और वी5 प्लस में भी 5.5 इंच का डिस्प्ले होगा.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 नवंबर को भारत में वीवो के दोनों फोन वीवो वी5 और वी5 प्लस लॉन्च हो सकते हैं.

Tags

Advertisement