Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Reliance ला रहा है अब तक का सबसे सस्ता LYF ब्रांड स्मार्टफोन, मिलेगा फ्री इंटरनेट और कॉल्स भी

Reliance ला रहा है अब तक का सबसे सस्ता LYF ब्रांड स्मार्टफोन, मिलेगा फ्री इंटरनेट और कॉल्स भी

सरकार की नोटबंदी के बाद अगर आपको 1000 का नोट किसी काम का ना लग रहा हो तो बता दें कि रिलायंस जल्द सिर्फ 1000 रूपये में स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. रिलायंस सभी के हाथों में जिओ इंटरनेट और एचडी वॉइस कालिंग की सेवा पहुंचाने की तैयारी में है.

Advertisement
  • November 14, 2016 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

 नई दिल्ली. सरकार की नोटबंदी के बाद अगर आपको 1000 का नोट किसी काम का ना लग रहा हो तो बता दें कि रिलायंस जल्द सिर्फ 1000 रूपये में स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. रिलायंस सभी के हाथों में जिओ इंटरनेट और एचडी वॉइस कालिंग की सेवा पहुंचाने की तैयारी में है.

इस फोन का नाम लाइफ इजी हो सकता है. गौरतलब है कि रिलायंस के फोन लाइफ ब्रांडिंग के तहत आते हैं. 1000 रूपये का यह स्मार्टफोन एक 4जी एलटीई सपोर्टेड स्मार्टफोन होगा. जिसकी मदद से यह जिओ सिम  को स्पोर्ट करेगा और फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा अपने गाहकों को देगा.

अभी इस बारे में कम्पनी की ओर से कोई टिपण्णी नहीं की गयी है लेकिन इसके अगले साल तक आने की उम्मीद है. इसके अलावा ख़बरें यह भी हैं कि कंपनी के अपने अन्य प्रोडक्ट लांच करने के साथ ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा.

 

 

 

 

Tags

Advertisement