नई दिल्ली. सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद अगर आप भी कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं तो जरूर आपको तलाश होगी एक चालू एटीएम की. गौरतलब है कि इस दौरान कई एटीएम मशीनों पर नो कैश का बोर्ड और लम्बी कतारें देखी जा सकती हैं.
लेकिन एक नई कहावत के मुताबिक़ जिसका कोई नहीं होता उसका इंटरनेट होता है. इसका मतलब है कि एक चालू एटीएम को खोजने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकते हैं.
दरअसल काम कर रहे एटीएम को ढूंढने के लिए क्राउडसोर्सिंग इन्फोर्मेशन के लिहाज से सोशल मीडिया शायद सबसे बेहतर टूल है. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग आपको एक दूसरे की मदद करते दिख जाएंगे. इससे पहले चेन्नई में बाढ़ के समय खाना बांटने और दूसरी मदद के लिए सोशल मीडिया इस तरह से इस्तेमाल होता देखा जा चुका है.
अब जब समस्या आउट ऑफ़ कैश हो जाने की है तो भी लोग मदद के लिए तैयार दिख रहे हैं. इसके लिए आप ट्विटर और फेसबुक और #WorkingATMs, #ATMsWithCash, and #ATMsNearYou जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा एक तरीका क्राउडसोर्सिंग वेबसाइट है. इसका एक उदाहरण ATM Search है. इन तरीकों से आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि एटीएम कहां-कहां काम कर रहे हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…