Advertisement
  • होम
  • टेक
  • बाल दिवस के मौके पर Google दिखा अन्विता के बनाये डूडल के रूप में

बाल दिवस के मौके पर Google दिखा अन्विता के बनाये डूडल के रूप में

आज देश के पहले प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जन्मदिन के मौके पर देश बाल दिवस मना रहा है और आज गूगल भी उसी रंग में रंगा दिख रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि आज का डूडल पुणे की 11 वर्षीय अन्विता प्रशांत तेलांग ने बनाया है.

Advertisement
  • November 14, 2016 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. आज देश के पहले प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जन्मदिन के मौके पर देश बाल दिवस मना रहा है और आज गूगल भी उसी रंग में रंगा दिख रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि आज का डूडल पुणे की 11 वर्षीय अन्विता प्रशांत तेलांग ने बनाया है. 

दरअसल गूगल की ओर से इसके लिए प्रतियोगिता चलाई गयी थी. जिसकी विजेता के डिजायन किये डूडल के रूप में आज गूगल दिखाई दे रहा है. आज जब आप अपने माउस के पॉइंटर को गूगल के डूडल पर ले जाएंगे तो आपको लिखा दिखाई देगा कि ‘हैप्पी चिल्ड्रन्स डे! डूडल फॉर गूगल के विजेता से मिलें.‘ 

पिछले ही हफ्ते अन्विता को डूडल फॉर गूगल का कांटेस्ट विनर घोषित किया गया था. बता दें कि  छठी क्लावस में पढ़ने वाली अन्विता बालेवाड़ी की विबग्योर हाई स्कूल की छात्रा हैं. इसे अन्विता ने टाइटल दिया था कि ‘अगर मैं किसी को कुछ सिखा सकती, तो वे ये होता.’ उन्होंने अपने गूगल डूडल की थीं एन्जॉय एव्री मोमेंट रखी थी.

इस बार आठवीं बार गूगल ने यह प्रतियोगिता आयोजित की थी. इस प्रतियोगिता के पीछे गूगल का उद्देश्य  बच्चों में क्रिएटिविटी, जुनून और कल्पनाशक्ति को प्रमोट करना है.

Tags

Advertisement