आपके स्मार्टफोन में आने वाले हैं योग से लेकर हिजाब तक के emoji

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में खूब मैसेजिंग करते हैं तो इमोजी से आप परिचित होंगे. अगर नहीं भी हैं तो बता दें कि मुस्कुराते या उदास से गोल मटोल से वह चेहरे जिनसे आप चैट में अपना एक्सप्रेशन जाहिर करते है. सिर्फ चेहरे ही नहीं उस सूची में दिखने वाली सभी छोटी-छोटी तस्वीरें इमोजी कहलाती हैं.

Advertisement
आपके स्मार्टफोन में आने वाले हैं योग से लेकर हिजाब तक के emoji

Admin

  • November 13, 2016 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में खूब मैसेजिंग करते हैं तो इमोजी से आप परिचित होंगे. अगर नहीं भी हैं तो बता दें कि मुस्कुराते या उदास से गोल मटोल से वह चेहरे जिनसे आप चैट में अपना एक्सप्रेशन जाहिर करते है. सिर्फ चेहरे ही नहीं उस सूची में दिखने वाली सभी छोटी-छोटी तस्वीरें इमोजी कहलाती हैं.

अब खबर है कि इन इमोजी में बढ़ोतरी होने वाली है और इतना ही नहीं इसमें हिजाब, योग और स्तनपान कराती महिला की इमोजी भी शामिल की गयी है, बता दें कि इमोजी को शामिल करने का काम यूनिकोड नाम की संस्था करती है.उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल तक यह सभी के फोन में जुड़ जाएंगी.

इस खबर को अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ ने प्रकाशित किया था. जिसके अनुसार 51 नयी इमोजी के आने के बाद स्मार्टफोन में मौजूद कुल 1,724 इमोजी हो जाएंगी. 

Tags

Advertisement