रिलायंस जिओ ने बाज़ार में दस्तक देने के बाद से ही अपने फ्री इंटरनेट और कॉल्स की वजह से डंका बजाया हुआ है. अभी तक रिलायंस के इस प्लान का तोड़ कोई टेलीकॉम कंपनी नहीं निकाल पाई है.
नई दिल्ली. रिलायंस जिओ ने बाज़ार में दस्तक देने के बाद से ही अपने फ्री इंटरनेट और कॉल्स की वजह से डंका बजाया हुआ है. अभी तक रिलायंस के इस प्लान का तोड़ कोई टेलीकॉम कंपनी नहीं निकाल पाई है.
लेकिन बात यहीं ख़त्म नहीं हो जाती है. खबर है कि अभी जिओ अन्य पांच बड़ी घोषणाएं कर सकता है. तो आइये जानते हैं कि जिओ की इन बड़ी घोषणाओ के बारे में क्या ख़बरें सुनने में आ रही हैं.
1. जिओ की गीगाफाइबर स्पीड
रिलायंस जल्द अपनी ब्राडबैंड सेवा की घोषणा कर सकता है. इसका नाम जिओ गीगाफाइबर है. यह सेवा साल के अंत में ठीक उस समय शुरू होगी जब जिओ का वेलकम ओफर ख़त्म होगा. चेन्नई में इसकी टेस्टिंग भी हो रही है.
2. कार कनेक्ट ओबीडी
ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि रिलायंस जिओ जल्द एक कार कनेक्ट ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स भी ला सकता है. यह आपकी कार का पूरा ख़याल रखेगा. इसके जरिये आप फ्यूल स्टेटस, ऑइल और पानी का ध्यान अच्छे से रख पाएंगे.
3. स्मार्ट होम
रिलायंस ने जिओ के लांच के साथ ही यह साफ़ कर दिया था कि वह डिजिटल इंडिया का मिशन लेकर चल रहा है. ख़बरें हैं कि इसे पूरा करने के लिए जल्द जिओ की ओर से एक डिवाइस लांच किया जाएगा जो कि घर के स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल करेगा. यह डिवाइस गूगल होम की अवधारणा पर आधारित होगा.
4. जिओ DTH
हाल ही में ख़बरें आई थी कि जिओ अपनी सस्ती डीटीएच सेवा भी शुरू कर सकता है. इसके सेटटॉप बॉक्स की खासियत यह रहेगी कि यह किसी भी आम टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देगा.
5. वॉइस कॉल्स ओवर वाई-फाई
रिलायंस ने अपने जिओ नेटवर्क पर फ्री कॉल्स देकर पहले ही सभी का दिल जीत लिया है अब जिओ की ओर से वाई-फाई के जरिये कॉल्स की सेवा भी प्रदान की जायेगी.