Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब Jio पर नहीं हो पाएंगी अनलिमिटेड बातें!

अब Jio पर नहीं हो पाएंगी अनलिमिटेड बातें!

रिलायंस जिओ ने फ्री इंटरनेट और कॉल्स की सेवा देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया था. रिलायंस जिओ लॉन्च होने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. अब जिओ जल्द ही फ्री अनलिमिटेड कॉल्स को सीमित करने की तैयारी में हैं.

Advertisement
  • November 13, 2016 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रिलायंस जिओ ने फ्री इंटरनेट और कॉल्स की सेवा देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया था. रिलायंस जिओ लॉन्च होने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. अब जिओ जल्द ही फ्री अनलिमिटेड कॉल्स को सीमित करने की तैयारी में हैं.
 
सूत्रों के मुताबिक रिलायंस कि जिओ सिम पर दी जा रही फ्री अनलिमिटेड कॉल्स कि सेवा को जल्द सीमित किया जा सकता है. जिसके बाद जिओ से अनलिमिटेड कॉल्स नहीं की जा सकेंगी. जिओ से होने वाली कॉल्स को अधिकम 30 मिनट तक ही सीमित किया जा सकता है. इससे पहले अनलिमिटेड डेटा को भी 4GB प्रतिदिन तक सीमित कर दिया गया था
 
हालांकि, रिलायंस की ओर से अभी इस मामले में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के जरिए शिकायतों के बाद रिलायंस ऐसा कदम उठा सकता है.
 
बता दें कि रिलायंस भारत के इतिहास में ऐसी पहली ऐसी टेलिकॉम कम्पनी रही है जिसने कई महीनो के लिए जिओ की सिम के जरिए फ्री इंटरनेट और कॉल्स की सेवा ग्राहकों को उपलब्ध कराई है.

Tags

Advertisement