नोट बैन के बाद Vodafone का धमाकेदार ऑफर, मिलेगा उधार टॉकटाइम और डेटा

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने दिल्ली और मुम्बई सर्किल के ग्राहकों के लिए डेटा और टॉकटाइम बैलेंस क्रेडिट की सुविधा देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी. जिसके बाद कंपनी ने नोट बंद होने के चलते यह फैसला लिया है.

Advertisement
नोट बैन के बाद Vodafone का धमाकेदार ऑफर, मिलेगा उधार टॉकटाइम और डेटा

Admin

  • November 12, 2016 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने दिल्ली और मुम्बई सर्किल के ग्राहकों के लिए डेटा और टॉकटाइम बैलेंस क्रेडिट की सुविधा देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी. जिसके बाद कंपनी ने नोट बंद होने के चलते यह फैसला लिया है.
 
इस सुविधा के चलते प्री-पेड यूजर्स को टेलीकॉम कंपनी 10 रूपये का बैलेंस और 30Mb डेटा क्रेडिट दे रही है. इसकी वैधता 24 घंटे की होगी. बैलेंस का इस्तेमाल यूजर्स किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर पर कॉल करने के लिए कर सकता है.
 
144 पर भेजना होगा SMS
वोडाफोन यूजर्स टोल फ्री नंबर पर कॉल करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. डेटा के लिए यूजर्स को SMS CREDIT for data और टॉकटाइम के लिए SMS CREDIT for talktime टाइप करके 144 पर भेजना होगा.
 
इसके अलावा वोडाफोन ने अपने दिल्ली और मुम्बई सर्किल के पोस्ट-पेड यूजर्स के लिए बिल जमा कराने तारीख में तीन दिनों की छूट भी दी है. बता दें कि नोट बंद होने के साथ ही 2 दिन के लिए देशभर के सभी ATM भी बंद कर दिए गए थे. जिससे लोगों को बैंक या ATM से पैसे निकालने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Tags

Advertisement