500 और 1000 के नोट सरकार की ओर से बंद किये जाने के बाद लोग बैंकों और एटीएम की लाइन में लगे हुए हैं. फिलहाल स्थिति सामान्य होने में हो सकता है 2 से 3 सप्ताह का समय लग जाए. ऐसा खुद वित्तमंत्री अरुण जेटली एक साक्षात्कार में कह चुके हैं.
नई दिल्ली. 500 और 1000 के नोट सरकार की ओर से बंद किये जाने के बाद लोग बैंकों और एटीएम की लाइन में लगे हुए हैं. फिलहाल स्थिति सामान्य होने में हो सकता है 2 से 3 सप्ताह का समय लग जाए. ऐसा खुद वित्तमंत्री अरुण जेटली एक साक्षात्कार में कह चुके हैं.
ऐसे में हम यहां कुछ ऐप्स के बारे में आपको बता रहे हैं. जो कैश के मामले में स्थिति सामान्य होने से पहले आपके बेहद काम आ सकती हैं.
1. सवारी के लिए कैश की जरुरत नहीं
अगर आपके पास कैश की जगह डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो ओला और उबर के जरिये बिना कैश के भी आसानी से सफर कर सकते हैं. इन ऐप्स में आपको पेमेंट मोड में डेबिट या क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा.
2. घर का सामान लें बिना कैश के
बिना कैश के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी रोजमर्या का सामान खरीदने में हो रही है लेकिन इसके लिए आप बिग बास्केट या ग्रोफर्स जैसी ऐप का सहारा ले सकते है. इन ऐप्स में आपको पेमेंट मोड में डेबिट या क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा.
3. रिचार्ज करो बिना कैश के
फोन, बिजली, पानी और किसी भी तरह के रिचार्ज के लिए आपको कैश की नहीं सिर्फ डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जरुरत है. इसके लिए आप फ्रीचार्ज या पेटीएम जैसी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. भूख लगे तो भी कैश की जरुरत नहीं
आपको भूख लगे बाहर खाने जाने के लिए कैश में पैसे ना हों तो फ़ूड पांडा डाउनलोड कर ले. इसके जरिये आप पेमेंट कार्ड से कर सकेंगे.