नई दिल्ली. प्रधानमंत्री के 500 और 1000 के नोट को बंद किये जाने के फैसले के बाद हर कोई अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रह है. यही हाल नेताओं का भी है. जहां सरकार के इस फैसले को कई नेता सही मान रहे हैं तो कई ने इस पर सवाल भी उठाये हैं.
सवाल उठाने वाले नेताओं में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के अगले दिन कई अख़बारों के पहले पन्ने पर छपे पेटीएम के विज्ञापन में केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने पेटीएम के विज्ञापन पर सवाल उठाया था और पूछा था कि क्या पेटीएम को इसके बारे में पहले से जानकारी थी?
उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए लिखा था कि ‘पीएम जी डील क्या है?’ बता दें कि प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद से पेटीएम की लोकप्रियता में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इस ट्वीट के बाद केजरीवाल के विरोध में लोग विरोध करने लगे.
हालांकि पेटीएम के प्रमुख विजय शेखर भी बेहद शालीनता से अपना जवाब दे गए. उन्होंने केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में लिखा कि ‘सर इसका फायदा देश को है. हम सिर्फ एक छोटा सा टेक स्टार्टअप हैं. हम सिर्फ फाइनेंसियल इंकलूजन रोकने की कोशिश कर रहे हैं.’
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…