Ebay करेगा 100 कर्मचारियों की छुट्टी!

ई-कॉमर्स साइट ईबे जल्द ही बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि यह छंटनी बेंगलूरु में होनी है. ईबे इंडिया करीब 100 कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है.

Advertisement
Ebay करेगा 100 कर्मचारियों की छुट्टी!

Admin

  • November 11, 2016 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलूरु. ई-कॉमर्स साइट ईबे जल्द ही बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि यह छंटनी बेंगलूरु में होनी है. ईबे इंडिया करीब 100 कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है.
 
ईबे के एक प्रवक्ता के मुताबिक यह छंटनी बेंगलूरु में होगी. ईबे दुनियाभर में दूसरी जगहों पर अपने काम का विस्तार कर रहा है. भारत में ईबे के बेंगलूरु सेंटर में अब सिर्फ भारत के लिए बनने वाले उत्पादों को बनाने पर ही ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा बताया कि बेंगलूरु में मौजूद कंपनी के सेंटर में दो टीम हैं. एक एनाटिक्स टीम और दूसरी प्रोडक्ट और टेक टीम है. जिसमें से प्रोडक्ट टीम में छंटनी होनी है.
 
डेवलेपमेंट के कामों पर देंगे ध्यान
कंपनी का कहना है कि इसका मतलब यह नहीं है कि वे भारत में टेक्नोलॉजी टीम को खत्म कर रहे हैं बल्कि बचे हुए कर्मचारियों अब भारत से जुड़े डेवलेपमेंट के कामों पर ध्यान देंगे और ज्यादा लोगों को भर्ती भी करेंगे. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोबारा व्यवस्थित होने के साथ ही अब बेंगलूरु में कुछ भी काम नहीं होंगे. जिसके लिए नौकरियों में कटौती करनी पड़ी है. ईबे इंडिया में करीब 350 कर्मचारी हैं. इसमें से छंटनी के बाद करीब 100 कर्मचारियों को निकाले जाने की उम्मीद है.
 
हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया है.

Tags

Advertisement