Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 500,1000 के नोट बंद होने से Paytm हुआ मालामाल, 250 फीसदी बढ़ी ईपेमेंट करने वालों की संख्या

500,1000 के नोट बंद होने से Paytm हुआ मालामाल, 250 फीसदी बढ़ी ईपेमेंट करने वालों की संख्या

500 और 1000 का नोट बंद होने के बाद भले ही आम लोगों को कतारों में घंटों खड़ा होना हो लेकिन इस फैसले से पेटीएम को खूब फायदा हुआ है. दरअसल लोगों के कैशलेस होते ही पेटीएम के बिजनेस ने रफ़्तार पकड़ ली है.

Advertisement
  • November 11, 2016 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. 500 और 1000 का नोट बंद होने के बाद भले ही आम लोगों को कतारों में घंटों खड़ा होना हो लेकिन इस फैसले से पेटीएम को खूब फायदा हुआ है. दरअसल लोगों के कैशलेस होते ही पेटीएम के बिजनेस ने रफ़्तार पकड़ ली है.

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद पेटीएम के यूज़र्स की संख्या भी बढ़ गयी है. बड़ी संख्या में लोग हर तरह की खरीदारी पेटीएम के जरिये करने लगे हैं.  बता दें कि पेटीएम एक ऐप है जिसके जरिये आप किसी भी तरह की पेमेंट कर सकते हैं. 

फिलहाल इसकी बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सब्जी वाले से लेकर परचून की दुकान वाले तक पेटीएम के जरिये पेमेंट करने की बात कर रहे हैं. पीएम के ऐलान के घंटे भर बाद ही इस ऐप की डाउनलोड संख्या में 200% की बढ़ोतरी हो गयी थी. इसके जरिये होने वाली ट्रांजेक्शन या ईपेमेंट की संख्या भी 250 फीसदी बढ़ी है. 

पेटीएम के बेहतर इस्तेमाल के लिए आप इसमें  क्रेडिट या डेबिट कार्ड का नंबर सेव करके रख सकते हैं. इससे बार बार अपने कार्ड की डिटेल आपको इसमें नहीं भरनी होगी. इस दौरान ऐप में डिटेल स्टोर करने की संख्या 30 फीसदी बढ़ी है. कुल मिला कर पीएम की घोषणा के बाद से पेटीएम मालामाल हो गया है. 

Tags

Advertisement