Advertisement
  • होम
  • टेक
  • रिलायंस ने लॉन्च किया पहला Android 4G LTE होमफोन, पढ़िए कमाल के फीचर

रिलायंस ने लॉन्च किया पहला Android 4G LTE होमफोन, पढ़िए कमाल के फीचर

रिलायंस की ओर से पहला वायरलेस 4जी एलटीई होमफोन लॉन्च किया गया है. यह होमफोन बिल्ट-इन जिओ सिम के साथ मिलेगा और यह 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं यह पहला ऐसा होमफोन होगा जो एंड्राइड पर काम करेगा.

Advertisement
  • November 11, 2016 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. रिलायंस की ओर से पहला वायरलेस 4जी एलटीई होमफोन लॉन्च किया गया है. यह होमफोन  बिल्ट-इन जिओ सिम के साथ मिलेगा और यह 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं यह पहला ऐसा होमफोन होगा जो एंड्राइड पर काम करेगा.

इसमें एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप मिलेगा. इस वायरलेस होमफोन को यूज़र आठ वाई-फाई सपोर्ट वाले डिवाइस से कनेक्ट कर पाएंगे. इसे रिलायंस ने अपने वायरलेस फोन पेज पर लिस्ट कर दिया गया है. इसके लिए फिलहाल रजिस्ट्रेशन चल रहा है और इसकी कीमत का खुलासा बाद में किया जाएगा.

इस फोन को लेकर कम्पनी का दावा है कि इस  फोन के साथ ‘वायर-फ्री और बफर फ्री ज़िंदगी जियो’. इस होम फोन को अपने स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कर   यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं. अभी इस फोन के बारे ,में अफवाह है कि इसमें वायरलेस होमफोन 299 और 499 फिक्स्ड वायरलेस फोन प्लान के साथ आएगा. जिसमें  300 मुफ्त मिनट, 2 जीबी तक 4जी डेटा मिलेगा.

इसी तरह 499 प्लान में यूज़र को 499 रुपये देकर 300 फ्री मिनट और 4जीबी तक 4जी डेटा मिलेगा.

Tags

Advertisement