BlackBerry लॉन्च करेगा की-बोर्ड वाला आखिरी फोन

कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी अपने चाहने वालों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. कंपनी ने अपने जाने पहचाने फिजिकल की-बोर्ड वाला एक नया फोन लॉन्च करने का फैसला किया है. कंपनी का यह अपने चाहने वालों के लिए अंतिम तोहफा है.

Advertisement
BlackBerry लॉन्च करेगा की-बोर्ड वाला आखिरी फोन

Admin

  • November 11, 2016 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी अपने चाहने वालों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. कंपनी ने अपने जाने पहचाने फिजिकल की-बोर्ड वाला एक नया फोन लॉन्च करने का फैसला किया है. कंपनी का यह अपने चाहने वालों के लिए अंतिम तोहफा है.
 
कंपनी की अधिकारी एमिली चेंग ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है. चेन के मुताबिक उन्होंने लोगों से वादा किया था कि हमारे पास एक की-बोर्ड फोन है और यह जल्द ही लॉन्च होगा. इससे पहले ब्लैकबेरी ने स्मार्टफोन से सॉफ्टवेयर बनाने की तरफ ध्यान देना का फैसला लिया था.
 
 
फिजिकल की-बोर्ड में ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन का खास फीचर रहा है. अभी भी ब्लैकबेरी के इस फिजिकल की-बोर्ड के कई सारे फैंस हैं.
 
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन चेन ने फिजिकल की-बोर्ड वाले एक नए फोन को लॉन्च करने को लेकर सितंबर में ही संकेत दे दिए थे लेकिन आधिकारिक तौर पर इस बारें में कोई पुष्टि नहीं की गई थी.
 
बता दें कि कंपनी ने सितंबर में अपने स्मार्टफोन का उत्पादन, स्टॉक और बिक्री को बंद करने का फैसला लिया था. इसकी जगह कंपनी दूसरी अन्य कंपनियों को अपने स्मार्टफोन के लिए ब्लैकबेरी ब्रांड का इस्तेमाल करने के लिए लाइसेंस देगी.

Tags

Advertisement