नई दिल्ली. सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने एक नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया की शुरुआत की है. इससे व्हाट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी और ज्यादा बढ़ जाएगी. फिलहाल व्हाट्सऐप का यह नया फीचर एंड्रॉइड और विंडोज बीटा ऐप यूजर के लिए उपलब्ध है.
एंड्रॉइड और विंडोज बीटा यूजर सेटिंग में जाकर अकाउंट विकल्प पर क्लिक करें और टू स्टेप वेरिफिकेशन में जाकर इस नए सिक्योरिटी फीचर को इनेबल कर सकते हैं. व्हाट्सऐप के मुताबिक यह टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर विकल्पीय है लेकिन व्हाट्सऐप के जरिए इस टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल किया जा चुका है.
व्हाट्सऐप पर फोन नंबर को वेरिफाई करने के लिए छह डिजिट का कोड जरूरी होता है. इसके अलावा व्हाट्सऐप एक ईमेल एड्रेस के लिए भी पूछता है जिससे टू-स्टेप वेरिफिकेशन को डिसेबल किया जा सकेगा.
व्हाट्सऐप के मुताबिक इस नए फीचर को शुरु करने के लिए अपना ईमेल एड्रेस डाल सकते हैं. 6 डिजिट कोड भूल जाने के हालात में इसे व्हाट्सऐप ईमेल पर लिंक भेज कर इसे बंद भी करने की सुविधा दे रहा है. इसके अलावा यह अकाउंट को सुरक्षित भी रखता है.
अगर कोई यूजर छह डिजिट का कोड भूल जाता है तो कंपनी पिछली बार व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के बाद सात दिनों में अकाउंट को दोबारा वेरिफाई करने की अनुमति नहीं देगा. 7 दिनों के बाद बिना कोड के ही नंबर को दोबारा व्हाट्सऐप पर वेरिफाई कर दिया जाएगा लेकिन तब सभी मैसेज डिलीट हो जाएंगे.