खास उम्र के लोगों के लिए YouTube लाया नया ऐप

गूगल के अधिकार वाले यूट्यूब ने वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब किड्स भारत में लॉन्च किया है. पूरी तरह से मुफ्त यह ऐप खासतौर से बच्चों के लिए बनाया गया है. इसे गूगल प्ले और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement
खास उम्र के लोगों के लिए YouTube लाया नया ऐप

Admin

  • November 10, 2016 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. गूगल के अधिकार वाले यूट्यूब ने वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब किड्स भारत में लॉन्च किया है. पूरी तरह से मुफ्त यह ऐप खासतौर से बच्चों के लिए बनाया गया है. इसे गूगल प्ले और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
 
इस ऐप की खास बात यह है कि इस ऐप में कंटेट और यूजर इंटरफेस खास बच्चों को ध्यान में रखकर दिए गए हैं. यूट्यूब के मुताबिक एंड्रॉइड और आईओएस ऐप में इंटरफेस में बड़ी तस्वीरों के साथ बोल्ड आइकन भी दिए गए हैं जिससे ऐप चलाना काफी आसान हो जाता है. यह ऐप वॉयस सर्च भी सपोर्ट करता है ताकि बच्चे किसी स्पेलिंग को ठीक से ना लिख सकें तो भी उन्हें वीडियो मिल जाए.
 
कैटगरी और चैनल
यूट्यब किड्स ऐप की बात करें तो इसमें चार कैटगरी और चैनल हैं. भारत में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूजर लोकप्रिय शो के साथ गल्ली गल्ली सिम सिम, एग्जाम वीडियो जैसे कई वीडियो भी देख सकेंगे.
 
माता-पिता कर सकेंगे कंट्रोल
इसके अलावा यूट्यूब किड्स को बच्चों के माता-पिता कंट्रोल भी कर सकते हैं. इनमें सर्च सेटिंग, टाइमर, बैकग्राउंड म्यूजिक और साउंड इफेक्ट को बंद करने जैसे कंट्रोल शामिल हैं. यह ऐप स्मार्ट टीवी के साथ भी काम करेगा.
 
इस ऐप को फरवरी 2015 में लॉन्च किया गया था और अभी यह 20 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है.

Tags

Advertisement