नई दिल्ली. जियोनी एस9 स्मार्टफोन काफी दिनों से चर्चा में है. जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इसे 15 नवंबर को लॉन्च करेगी. कंपनी ने चीनी सोशल मी़डिया साइट वीबो पर अपने नए स्मार्टफोन का वीडियो टीजर तस्वीर जारी की है. टीजर तस्वीर में स्मार्टफोन के रियर पर एक डुअल कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है.
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर हो सकता है. 4GB रैम के अलावा 64GB स्टोरेज भी दी जा सकती है जिसे 128GB तक कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.
जियोनी एस9 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा जिसके ऊपर एमिगो ओएस 3.2 स्किन होगी. यह हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आएगा. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. बैटरी 3000 एमएएच की होगी. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है. फोन को सिल्वर, गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है.