नई दिल्ली. बुधवार को रिलायंस ने अपनी नई ऐप लॉन्च की. इस ऐप का नाम है चिलेक्स (Chillx). यह रिलायंस की पहली मल्टीलिंगुअल ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट ऐप’ है. फिलहाल इस ऐप को अभी सिर्फ एंड्राइड के लिए लांच किया गया है.
इस ऐप में आपको मुफ्त और पेड दोनों तरह के वीडियो, ऐप, गेम, म्यूज़िक, शॉर्ट फिल्म और मूवी देखने को मिलेंगी. इसकी खासियत यह होगी कि यह इंग्लिश के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा. इसकी पेड सर्विस त 49 रुपये प्रति महीने से शुरू होगी.
इस ऐप के कंटेंट के लिए रिलायंस ने देश भर के 500 से ज्यादा कंटेट प्रोवाइडर, पब्लिशर और डिस्ट्रीब्यूटर के साथ साझेदारी की है. इस ऐप में आपको लॉग इन करना जरुरी नहीं होगा लेकिन अगर आप करना चाहें तो अपने फोन नम्बर से भी लॉग इन कर सकेंगे. इसमें म्यूसिक सुनने वालों को स्ट्रीमिंग और डाउनलोड करने का मौका मिलेगा.