मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद बैंको के बाहर नोट बदलने के लिए लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. ऐसे में कई ई कॉमर्स साइट ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त छूट दे रही है और वहीं दूसरी ओर कैश ऑन डिलीवरी वाले प्रोडक्ट्स रोक भी दिए गए हैं.
नई दिल्ली. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद बैंको के बाहर नोट बदलने के लिए लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. ऐसे में कई ई कॉमर्स साइट ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त छूट दे रही है और वहीं दूसरी ओर कैश ऑन डिलीवरी वाले प्रोडक्ट्स रोक भी दिए गए हैं.
इस मौके पर ई कॉमर्स साइट स्नैपडील की ओर से #gocashfree चलाया जा रहा है. जिसके तहत किसी भी प्रोडक्ट की क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी. स्नैपडील के बाद अब अन्य ई कॉमर्स साइट भी यह ऑफर ला सकती हैं.
स्नैपडील की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़ गो कैश फ्री ऑफर का लाभ किसी भी राशि की खरीदारी करने पर उठाया जा सकता है. इस ऑफर का लाभ आज रात 12 बजे तक ही उठाया जा सकेगा.