Advertisement
  • होम
  • टेक
  • देखिये कैसे बनता है Xiaomi का स्मार्टफोन, पानी और आग से होती है टेस्टिंग

देखिये कैसे बनता है Xiaomi का स्मार्टफोन, पानी और आग से होती है टेस्टिंग

शाओमी अपने स्मार्टफोन की क्वालिटी के लिए पहचाना जाता है. ऐसे में अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि शाओमी का फोन बनता कैसे है और कौन से मापदंड शाओमी के फोन को एक कमाल का स्मार्टफोन बनाते हैं.

Advertisement
  • November 8, 2016 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. शाओमी अपने स्मार्टफोन की क्वालिटी के लिए पहचाना जाता है. ऐसे में अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि शाओमी का फोन बनता कैसे है और कौन से मापदंड शाओमी के फोन को एक कमाल का स्मार्टफोन बनाते हैं. 

ऐसे में हम यहां आपको शाओमी के फोन का मेकिंग प्रोसेस दिखाने जा रहे हैं. ताकि आप भी देख सकें कि आपका पसंदीदा ब्रांड अपने स्मार्टफोन कैसे बनाता है. 

यहां जो सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात है वह यह कि शाओमी के स्मार्टफोन को बनाने में ज्यादातर काम मशीनें या कहें कि रोबोट्स करते हैं. शुरुआत एक स्टील के टुकड़े से होती है जिसे एक मशीन के नीचे रख कर दबाया जाता है जिस से फोन का बैक पार्ट बनता है. 

इसकी फिनिशिंग होने के बाद बैक को दूसरी मशीनों में डाल दिया जाता है. यहां फोन का बैक पार्ट फाइनल रूप लेता है. इसके बाद टेस्टिंग की बारी आती है. इसमें पहले आग से टेस्टिंग होती है और फिर इसे पानी में डाला जाता है. इसके बाद फ्रंट पार्ट को बनाया जाता है. आप वीडियो देख समाझ सकते हैं कि किस तरह शाओमी का स्मार्टफोन तैयार होता हैं.

Tags

Advertisement