Advertisement
  • होम
  • टेक
  • क्रैश हुई Twitter की वेबसाइट और ऐप, दुनिया भर में महसूस की गयी समस्या

क्रैश हुई Twitter की वेबसाइट और ऐप, दुनिया भर में महसूस की गयी समस्या

आज माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर करीब-करीब घंटे भर के लिए क्रैश हो गयी. इस दौरान इसकी ऐप ने भी काम नहीं किया. यह समस्या आइओएस और एंड्राइड दोनों ही डिवाइज़ पर देखने को मिली. इस दौरान दुनिया भर से लोगों ने फेसबुक पर लिखा कि ट्विटर ने काम करना बंद कर दिया है.

Advertisement
  • November 7, 2016 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. आज माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर करीब-करीब घंटे भर के लिए क्रैश हो गयी. इस दौरान इसकी ऐप ने भी काम नहीं किया. यह समस्या आइओएस और एंड्राइड दोनों ही डिवाइज़ पर देखने को मिली. इस दौरान दुनिया भर से लोगों ने फेसबुक पर लिखा कि ट्विटर ने काम करना बंद कर दिया है. 

यह समस्या सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई और एक घंटे तक रही. इस दौरान लोगों को यह भी डर सताने लगा कि कहीं ट्विटर पूरी तरह से बंद ना हुआ हो. दरअसल हाल ही में ट्विटर इंडिया के प्रमुख और एमडी ने इस्तीफा दिया और ट्विटर अपने बुरे दौर से गुजर रहा है.

हालांकि घंटे भर बाद ट्विटर काम करने लगा. जिसके बाद दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों से लोगों इन बताया कि ट्विटर पर उन्होने परेशानी का सामना किया है. 

Tags

Advertisement