Advertisement
  • होम
  • टेक
  • ब्लैकबेरी की हुई भारत में वापसी, लॉन्च किए दो स्मार्टफोन

ब्लैकबेरी की हुई भारत में वापसी, लॉन्च किए दो स्मार्टफोन

ब्लैकबेरी के चाहने वालों के लिए कंपनी खुशखबरी लेकर आई है. कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने दो नए एंड्राइड स्मार्टफोन के साथ भारतीय बजार में वापसी की है. कंपनी ने अपने नए एंड्राइड स्मार्टफोन डीटीईके50 और डीटीईके60 को लॉन्च किए हैं.

Advertisement
  • November 7, 2016 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. ब्लैकबेरी के चाहने वालों के लिए कंपनी खुशखबरी लेकर आई है. कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने दो नए एंड्राइड स्मार्टफोन के साथ भारतीय बजार में वापसी की है. कंपनी ने अपने नए एंड्राइड स्मार्टफोन डीटीईके50 और डीटीईके60 को लॉन्च किए हैं.
 
ब्लैकबेरी डीटीईके50
ब्लैकबेरी डीटीईके50 में 5.2 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलटीपीएस डिस्प्ले दी गई है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा हुआ है. ये 2GB और 3GB रैम के दो वेरिएंट में लांच किया गया है. 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ ही इसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
 
13 मेगापिक्सल का रियर और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें दिया गया है. इसमें बैटरी 2610 एमएएच की दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के अलावा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
 
ब्लैकबेरी डीटीईके60
वहीं ब्लैकबेरी डीटीईके60 की बात की जाए तो यह फोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा. 5.5 इंच की क्वाड एचडी एमोलेड डिस्पले के साथ यह फोन आएगा. फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB रैम मिलेगी. 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
 
21 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें दिया गया है. बैटरी 3000 एमएएच की होगी. इसमें 3जी और 4जी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
 
दिल्ली में हुए एक इवेंट में इन्हें पेश किया गया है. ब्लैकबेरी डीटीईके50 की कीमत करीब 21,990 रूपये है तो वहीं डीटीईके60 की कीमत करीब 46,990 रूपये है. बता दें कि डीटीईके50 इस हफ्ते के अंत में और डीटीईक60 दिसंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Tags

Advertisement