Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp ले आया बड़ा अपडेट, सपोर्ट करेगा GIF Image

WhatsApp ले आया बड़ा अपडेट, सपोर्ट करेगा GIF Image

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब एक नया अपडेट लेकर आया है. अब व्हाट्सऐप भी बिना किसी समस्या के जिफ इमेज को सपोर्ट करेगा. इसकी मदद से एनिमेटेड जिफ इमेज में कई तस्वीरों को एक साथ एक लूप वीडियो की तरह देखा जा सकता है. व्हाट्सऐप अधिकतम 6 सेकेंड तक की जिफ इमेज को सपोर्ट करेगा.

Advertisement
  • November 7, 2016 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब एक नया अपडेट लेकर आया है. अब व्हाट्सऐप भी बिना किसी समस्या के जिफ इमेज को सपोर्ट करेगा. इसकी मदद से एनिमेटेड जिफ इमेज में कई तस्वीरों को एक साथ एक लूप वीडियो की तरह देखा जा सकता है. व्हाट्सऐप अधिकतम 6 सेकेंड तक की जिफ इमेज को सपोर्ट करेगा.
 
काफी समय से एंड्राइड ऐप पर इसकी टेस्टिंग की जा रही है. फिलहाल व्हाट्सऐप के इस नए अपडेट का इस्तेमाल आईफोन यूजर्स कर सकेंगे. नए आईओएस अपडेट के साथ अब व्हाट्सऐप पर आसानी से जिफ भेजने, क्रिएट करने के अलावा प्राप्त किए जा सकेंगे. व्हाट्सऐप आईफोन के वर्जन 2.16.15 में कई बदलाव के साथ जिफ इमेज भी सपोर्ट किया जा सकेगा.
 
 
बता दें कि जिफ को क्रिएट करने के लिए ऐप के कैमरे से 6 सेकेंड से कम की वीडियो रिकॉर्ड करनी होगी. इसके बाद ऊपर दाएं कोने में दिए विकल्प का चयन करना होगा जिससे एक सामान्य वीडियो को जिफ में कनवर्ट किया जा सकेगा. इसके अलावा लाइव तस्वीरों को भी व्हाट्सऐप पर जिफ इमेज के तौर पर भेजा जा सकता है. 
 
एंड्राइड यूजर के लिए यह फीचर अभी बीटा ऐप पर ही मौजूद है. आईफोन के बाद जल्द ही इसके आम एंड्राइड यूजर के लिए भी आने की उम्मीद है.
 
नोट: यह जानकारी WABetaInfo से ली गई है जो कि व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट है

Tags

Advertisement