सावधान- iPhone प्लेस्टोर में चूना लगाने वाले सैकड़ों जाली Apps की बड़ी सेंध

यदि आप भी आईफोन यूजर हैं तो सावधान हो जाएं. खासकर तब जब आप ऐप्पल ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड कर रहे हों, क्योंकि स्टोर पर सैकड़ों फर्जी ऐप मौजूद हैं जो आपके फोन और डाटा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Advertisement
सावधान- iPhone प्लेस्टोर में चूना लगाने वाले सैकड़ों जाली Apps की बड़ी सेंध

Admin

  • November 7, 2016 5:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. यदि आप भी iPhone यूजर हैं तो सावधान हो जाएं. खासकर तब जब आप एप्पल ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड कर रहे हों, क्योंकि स्टोर पर सैकड़ों फर्जी ऐप मौजूद हैं जो आपके फोन और डाटा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
 
क्रिस मैसन ने अपने एक बयान में कहा कि हाल के दिनों में ऐप्पल स्टोर पर कई फेक ऐप्स की पहचान की गई है और यह पहला मौका है जब स्टोर पर इतने सारे फेक ऐप्स डाले गए हैं. इनमें से कई पॉप-अप एड्स और कई जंग ऐप्स हैं. क्रिस मैसन ब्रांडिंग ब्रांड के चीफ एक्जिक्यूटिव हैं. ब्रांडिंग ब्रांड रिटेलरों के लिए ऐप्स बनाती है और उनकी ब्रांडिंग करती है.
 
 
इन कंपनियों के हैं फेक ऐप
स्टोर पर जिन रिटेल कंपनियों के फेक ऐप्स डाले गए हैं उनमें Dollar Tree, Foot Locker, Dillard’s, Nordstrom, Zappos.com, Polyvore, Jimmy Choo, Christian Dior और Salvatore Ferragamo जैसी कंपनियां शामिल हैं. यदि आप शॉपिंग के लिए कोई भी ऐप स्टोर से डाउनलोड करते समय इन कंपनियों का ख्याल रखें.
 
उन्होंने बताया कि ये ऐप्स आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारियां चुराकर उसका एस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ ऐप्स ऐसे हैं जो आपको फेसबुक से लॉग इन करवाते हैं और पर्सनल डाटा को चुराते हैं. इस प्रकार के ऐप्स चाइना से आ रहे हैं, हालांकि ऐप्पल सभी ऐप्स को स्टोर पर पब्लिश करने से पहले रिव्यू करती है.
 
हटाए गए कई ऐप्स
वहीं ऐप्पल के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम फोन के यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए काम किया जा रहा है. हमने सिक्योरिटी के लिए एक टीम को भी सेलेक्ट किया है जो ऐसे संदिग्ध ऐप पर नजर रख रही है और ऐप स्टोर को सेफ बना रही है. कई फेक ऐप्स को स्टोर से हटा भी दिया गया है.’

Tags

Advertisement