नई दिल्ली. चर्चित मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में वीडियो कॉलिंग के फीचर को लॉन्च किया था. अब व्हाट्सऐप नए इंटरफेज ‘स्टेटस टैब’ पर इन दिनों काम कर रहा है. वीडियो कॉलिंग फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए लॉन्च करने के बाद अब कंपनी का नया इंटरफेज सामने आया है.
स्टेटस टैब के जरिए यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट के साथ तस्वीरें एक तय वक्त के लिए शेयर कर सकते हैं. काफी हद तक यह फीचर इंस्टाग्राम और स्नैपचैट की स्टोरी के जैसा ही है. इसमें तस्वीरें को क्लिक करके उसमें टेक्स्ट या इमोजी जोड़ा जा सकेगा. इसके अलावा यूजर्स अपने स्टेटस को कुछ चुनिंदा कॉन्टैक्ट के लिए रखना चाहता है या सभी कॉन्टैक्ट के लिए रखना चाहता है इसका चयन भी किया जा सकेगा.
बता दें कि कुछ समय पहले ही व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग फीचर की शुरुआत की थी. जिसमें कॉलिंग ऑप्शन पर क्लिक करने पर वीडियो कॉल और वॉयस कॉल का विकल्प सामने आता है. वीडियो कॉल पर क्लिक करते ही वीडियो कॉल शुरु हो जाती है.