Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi ने लॉन्च किए ये दमदार फोन, कीमत सिर्फ 4,900 रूपये

Xiaomi ने लॉन्च किए ये दमदार फोन, कीमत सिर्फ 4,900 रूपये

शाओमी ने अपने फैंस के लिए इस बार काफी किफायती दामों में फोन पेश किए हैं. शाओमी ने चीन के बीजिंग में अपने नए फोन रेडमी 4 और रेडमी 4ए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस इवेंट में रेडमी 4 प्राइम वेरिएंट भी पेश किया है. रेडमी 4 और रेडमी 4 प्राइम के स्पेसिफिकेशन पर गौर किया जाए तो इन फोन में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन दी गई है.

Advertisement
  • November 5, 2016 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बीजिंग. शाओमी के स्मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है. शाओमी ने चीन के बीजिंग में अपने नए फोन रेडमी 4 और रेडमी 4ए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस इवेंट में रेडमी 4 प्राइम वेरिएंट भी पेश किया है.
 
रेडमी 4 और रेडमी 4 प्राइम के स्पेसिफिकेशन पर गौर किया जाए तो इन फोन में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन दी गई है. जल्द ही इन फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी.
 
रेडमी 4
शाओमी के ये फोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले और हाइब्रिड सिम स्लॉट व रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ रहे हैं. इसके अलावा ये स्मार्टफोन मीयूआई 8 पर काम करेंगे. जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है. 2GB रैम के साथ रेडमी 4 में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है. 
 
डुअल एलईडी फ्लैश के साथ इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 16GB इनबिल्ट स्टोरेज है. स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं. फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है. रेडमी 4 में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं.
 
रेडमी 4 प्राइम
वहीं रेडमी 4 प्राइम में 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है. इसमें 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है. इसमें 3GB रैम दी गई है. इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इनके अलावा बाकी स्पेसिफिकेशन रेडमी 4 जैसे ही हैं. दोनों फोन गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेंगे.
 
रेडमी 4ए
5 इंच डिस्प्ले के साथ ही शाओमी ने रेडमी 4ए भी पेश किया है. यह काफी सस्ता हैंडसेट है लेकिन इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है. इसमें एक हाइब्रिड डुअल-सिम कार्ड स्लॉट है और यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर काम करेगा. 2GB रैम के साथ इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगर 425 प्रोससर है. यह फोन गोल्ड व रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा. 
 
रेडमी 4ए में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकते हैं. इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है. इसमें 3120 एमएएच की बैटरी है.
 
कीमत
रेडमी 4 और रेडमी 4 प्राइम की कीमत करीब 6900 रूपये और 8900 रूपये है और इन फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. दोनों स्मार्टफोन की बिक्री सोमवार से शुरू होगी. वहीं रेडमी 4ए की कीमत करीब 4900 रूपये है और इसकी बिक्री 11 नवंबर से शुरू होगी.

Tags

Advertisement