Advertisement
  • होम
  • टेक
  • फोन की बैटरी की कीमत में मिल रहा है पूरा मोबाईल फोन, पढ़िए करना होगा क्या?

फोन की बैटरी की कीमत में मिल रहा है पूरा मोबाईल फोन, पढ़िए करना होगा क्या?

बेशक आज की दुनिया स्मार्टफोन की दुनिया है लेकिन बैटरी के मामले में आज भी फीचर फोन्स का कोई जवाब नहीं है. वह लोग जो अपने स्मार्टफोन की बैटरी से दुखी रहते हैं उनके लिए एक फीचर फोन राहत की सांस लेने की वजह बन सकता है.

Advertisement
  • November 5, 2016 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. बेशक आज की दुनिया स्मार्टफोन की दुनिया है लेकिन बैटरी के मामले में आज भी फीचर फोन्स का कोई जवाब नहीं है. वह लोग जो अपने स्मार्टफोन की बैटरी से दुखी रहते हैं उनके लिए एक फीचर फोन राहत की सांस लेने की वजह बन सकता है.

वह भी तब जब आपको एक मोबाईल फोन उसकी बैटरी की कीमत में मिल रहा हो. दरअसल शॉपक्लूज़ वेबसाइट पर फीचर फोन 300 से 500 रूपये में मिल रहे हैं. इनमें से  कुछ के बारे में हम यहां जानकारी दे रहे हैं. 

1. Melbon X2

कीमत- 333 रुपये

2. Zeal X2 Feature Phone (Dual Sim) 

कीमत- 449 रुपये
 
3. ADCOM 121 dual sim mobile phone 
कीमत- 449 रुपये
 
4. ADCOM Freedom X6 Dual SIM Mobile Phone 
कीमत- 469 रुपये
 
5. ADCOM 101 dual sim mobile phone 
कीमत- 499 रुपये

Tags

Advertisement