नई दिल्ली. वैसे तो सोशल फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिया है. इंस्टाग्रापर आप किसी फोटो को केवल लाइक कर सकते हैं और उस पर कमेंट कर सकते हैं, लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप फोटो डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम से मोबाइल में और डेस्कटॉप दोनों पर फोटो डाउनलोड करने के तरीके अलग-अलग हैं. यदि आपको अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड करना है तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर से
EasyDownloader ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा.
अब फोटो डाउनलोड करने के लिए पहले इंस्टाग्राम ऐप में जाएं और जिस फोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके ऊपर तीन डॉट … बने होंगे. वहां क्लिक करें. अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे, Report, Copy Share URL AND Share on Massenger. अब आप URL को कॉपी कर लें और EasyDownloader ऐप में जाकर पेस्ट करें फिर ओके बटन दबाएं. बस आपका फोटो डाउनलोड हो जाएगा.
यदि आप डेस्कटॉप पर फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं तो भी आपको यही करना होगा कि फोटो को यूआरल को कॉपी करें और नए टैब में
www.dinsta.com/photos पर विजिट करें. इस बेवसाइट के खुलते ही आपको एक ऑप्शन Enter Instagram url दिखाई देगा. इसमें यूआरएल को पेस्ट करें और गो पर क्लिक करें. अब फोटो आपके सामने खुलकर आ जाएगी. इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करें आपकी फोटो डाउनलोड हो जाएगी.
नोट: हालांकि इस खबर से हमारा मकसद इंस्टाग्राम को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि सुरक्षा कारणों से अवगत कराना है.