नई दिल्ली. अभी तक रिलायंस के जिओ नेटवर्क में आ रही परेशानियों के लिए उसकी तरफ से अन्य टेलिकॉम कम्पनियों पर इंटरकनेक्शन पॉइंट्स उपलब्ध ना कराये जाने की बात की जाती रही है लेकिन अब एयरटेल के एक बड़े कदम के बाद जिओ कोई भी बहना नहीं बना पाएगा.
दरअसल एयरटेल ने जिओ को 7,000 अतिरिक्त पीओआई उपलब्ध कराए हैं. अब इसकी संख्या बढ़ कर 17,000 इंटरकनेक्ट प्वाइंट की हो जाएगी. ऐसा अनुमान है कि इतने इंटरकनेक्शन पॉइंट 7.5 करोड़ यूजर्स के लिए काफी होंगे.
इसके बाद एयरटेल का कहना है कि जिओ को 7000 अतिरिक्त पीओआई उपलब्ध कराये जाने के बाद कॉल ड्राप की समस्या सुलझ जानी चाहिए. बता दें कि इससे पहले तक यूज़र्स को बड़ी संख्या में कॉल ड्रॉप की परेशानी झेलनी पड़ रही थी.