कुछ दिन पहले ट्विटर इंडिया के प्रमुख ऋषि जेटली के इस्तीफे के बाद ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर परमिंदर सिंह ने भी ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने एक ट्वीट कर इस्तीफे की खबर दी
नई दिल्ली. कुछ दिन पहले ट्विटर इंडिया के प्रमुख ऋषि जेटली के इस्तीफे के बाद ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर परमिंदर सिंह ने भी ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने एक ट्वीट कर इस्तीफे की खबर दी.
परमिंदर सिंह ट्विटर के साथ 3 सालों का समय बिता चुके हैं. इससे पहले वह आईबीएम और एप्पल जैसे संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं. इससे पहले इसी साल जुलाई में वाइस प्रेजिडेंट शैलेश राव भी ट्विटर छोड़ चुके हैं. कुछ महीने तक नोटिस पीरियड सर्व करने के बाद परमिंदर ट्विटर को अलविदा कह देंगे.
बता दें कि ट्विटर अपने बुरे दौर से गुजर रहा है और हाल ही में ट्विटर ने अपने खर्चे कम करने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को काम से निकाला था. अब सवाल यह है कि क्या ट्विटर इस तरह ख़त्म हो जाएगा क्योंकि फ़िलहाल कोई दूसरी कम्पनी भी इसे खरीदने को तैयार नहीं है.