Advertisement
  • होम
  • टेक
  • ब्रॉडबैंड यूज़र्स, पढ़िए TRAI लाया आपके लिए क्या खुशखबरी

ब्रॉडबैंड यूज़र्स, पढ़िए TRAI लाया आपके लिए क्या खुशखबरी

भारत के सभी ब्रॉडबैंड यूज़र्स के लिए ट्राई खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल अब आपको हर स्थिति में कम से कम 512 kbps की डाउनलोडिंग स्पीड देनी ही होगी. ऐसा तब भी होगा जब आप अपना हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर लेंगे.

Advertisement
  • November 2, 2016 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत के सभी ब्रॉडबैंड यूज़र्स के लिए ट्राई खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल अब आपको हर स्थिति में कम से कम 512 kbps की डाउनलोडिंग स्पीड देनी ही होगी. ऐसा तब भी होगा जब आप अपना हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर लेंगे.
 
इस से पहले यह 64 kbps थी. इस बारे में सोमवार को ट्राई ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाने वाले ऑपरेटरों से बात की और उन्हें हर हाल में हर समय 512 kbps की स्पीड उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
 
कानून के मुताबिक यूजर के हाई स्पीड इंटरनेट डेटा के इस्तेमाल के बाद एक लिमिट तक इंटरनेट की स्पीड उसे मिलती रही चाहिए. ताजा बदलावों के बाद अब यह  512 kbps होगी.

Tags

Advertisement