Advertisement
  • होम
  • टेक
  • JIO सिम के होम डिलीवरी ऑफर से बच कर, झांसे में आये तो…

JIO सिम के होम डिलीवरी ऑफर से बच कर, झांसे में आये तो…

अगर अभी तक आपका जिओ सिम का इंतज़ार खत्म नहीं हुआ है और आप अभी भी उसके लिए घंटों लाइनों में लग रहे हैं तो एक बात जान लीजिये कि जिओ सिम पाने के लिए आपको रिलायंस स्टोर्स तक जाना ही होगा.

Advertisement
  • November 2, 2016 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. अगर अभी तक आपका जिओ सिम का इंतज़ार खत्म नहीं हुआ है और आप अभी भी उसके लिए घंटों लाइनों में लग रहे हैं तो एक बात जान लीजिये कि जिओ सिम पाने के लिए आपको रिलायंस स्टोर्स तक जाना ही होगा.

अगर गाहे बगाहे कोई आपसे जिओ सिम की होम डिलीवरी की बात कहे तो झांसे में मत आइयेगा. ऐसी खबरें कुछ समय पहले भी सामने आई थी कि रिलायंस एक वेब पोर्टल की शुरुआत कर जिओ सिम की होम डिलीवरी शुरू कर सकता है. ऐसा तब इसलिए भी सही लगा था क्योंकि रिलायंस के डिजिटल स्टोर्स पर बड़ी तादाद में भीड़ जुटने लगी थी.
 
हालांकि अभी तक जिओ की आधिकारिक वेबसाइट पर इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. ऐसे में अगर आप कहीं  ऑनलाइन इस तरह का ऑफर देखें जहां आपसे आपकी जानकारी के बदले जिओ सिम की होम डिलीवरी का वादा किया जाए तो खुद से जुडी जानकारी भूल कर भी सांझा ना करें.
 
वैसे अब आप सामान्य दुकानों से भी जिओ की फ्री सिम ले सकते हैं.

Tags

Advertisement