नई दिल्ली. अगर आप भी अपने फोन का इस्तेमाल मोबाईल बैंकिंग के लिए करते हैं तो आप चाहेंगे कि वह सुरक्षित हो. आपकी जमापूंजी की चाबी बन चुके स्मार्टफोन पर मोबाईल बैंकिंग करते हुए कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है.
अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो मोबाईल बैंकिंग ऐप के जरिये होने वाली धोखाधड़ी से आसानी से बच जाएंगे. सबसे पहले बात करते हैं मोबाइल बैंकिंग ऐप को इस्तेमाल करने के लिए काम में आने वाले पासवर्ड की. पासवर्ड के लिए ध्यान रखें कि अपना या अपने करीबियों के नाम का इस्तेमाल पासवर्ड के तौर पर ना करें.
इसके अलावा समय समय पर पासवर्ड को बदलते रहना भी जरुरी है. इसके अलावा अपने फोन में यह पासवर्ड या अन्य कोई पिन सेव करके ना रखें. इस बात का ध्यान रखें कि अपने एटीएम कार्ड और बैंक अकाउंट से जुडी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें. बैंक की ओर से ना ई मेल और ना ही फोन पर इस तरह की जानकारी मांगी जाती है.
मोबाइल में बैंकिंग का इस्तेमाल ब्राउज़र की जगह बैंक की ऐप पर करें. सुरक्षा के लिहाज से यह बेहद सुरक्षित होता है क्योंकि यह आपके सीधे आपने बैंक के कंप्यूटर से लिंक्ड होता है और इसे बैंक डिजाइन करते हैं इसलिए वह सुरक्षा के मापदंडों का बखूबी ध्यान भी रखते हैं.