Advertisement
  • होम
  • टेक
  • इस बार Play Store पर भी मनाएं दिवाली

इस बार Play Store पर भी मनाएं दिवाली

आज जब हमारे आस पास सब कुछ डिजिटल हो रहा है तो दिवाली का डिजिटल होना भी बनता है. इस दिवाली आप भी अपने फोन के प्ले स्टोर में एक बार झांकना ना भूलें.

Advertisement
  • October 28, 2016 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज जब हमारे आस पास सब कुछ डिजिटल हो रहा है तो दिवाली का डिजिटल होना भी बनता है. इस दिवाली आप भी अपने फोन के प्ले स्टोर में एक बार झांकना ना भूलें. 
 
यहां हम आपको कुछ ऐसी ही ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी दिवाली और भी मजेदार बना देगी.
 
 
दिवाली क्रश
 
आपने कैंडी क्रश तो बहुत खेल होगा. अब बारी दिवाली क्रश की है. यह एक तरह की पजल गेम है. जिसमें आप पटाखें भी जला सकेंगे और चरखी में आग भी लगा सकेंगे. इस जेम ने आपको आतिशबाजी का भरपूर मजा मिलेगा. इस जेम को एक लाख से ज्यादा लोग खेल और डाउनलोड कर चुके हैं. 
 
 
दिवाली दिया
 
बच्चों के लिए गूगल प्ले स्टोर पर दिवाली दिया नाम की एक गेम बहुत फेमस हो रही है. इसे  डाउनलोड कर चलाने पर स्क्रीन पर एक दिया जलते हुए दिखाई देगा. इसमें आप चाहें तो पीछे का बैकग्राउंड ब्लैक या रौशनी भरा रख सकते हैं. इस ऐप को भी लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. 
 
 
दिवाली की शुभकामाएं भेजें इस अंदाज में 
 
दिवाली पर अपनों को हर कोई सन्देश भेजता है लेकिन इस दिवाली अपनों को वही घिसे-पिटे मैसेज ना भेजें. इस बार आप अपनों को बोलते हुए तस्वीरों से भी दिवाली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. इसके लिए आपको शटर सांग नाम की ऐप डाउनलोड करनी होगी. इसके जरिये आप अपनी तस्वीरों में आवाज रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं. 
 

Tags

Advertisement