Advertisement
  • होम
  • टेक
  • कुछ देर में Apple पेश करेगा Mac Book Pro, लॉन्च से पहले सामने आयी तस्वीरें

कुछ देर में Apple पेश करेगा Mac Book Pro, लॉन्च से पहले सामने आयी तस्वीरें

एप्पल आज अपने एक लॉन्च इवेंट में नया मैकबुक प्रो पेश करने वाली है. एप्पल का यह लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट से पहले ही नए मैकबुक प्रो की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisement
  • October 27, 2016 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. एप्पल आज अपने एक लॉन्च इवेंट में नया मैकबुक प्रो पेश करने वाली है. एप्पल का यह लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट से पहले ही नए मैकबुक प्रो की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
 
इन तस्वीरों में ओएलईडी पैनल को देखा जा सकता है. कम्पनी ने इसे मैजिक टूलबार का नाम दिया है. इसे कीबोर्ड के ऊपर जगह दी गयी है. ऐसी भी अफवाहें हैं कि एप्पल का यह नया मैक बुक टच आईडी तकनीक पर काम करेगा. 
 
इस मैकबुक में स्पीकर्स भी कीबोर्ड के बगल में दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले स्पीकर्स लैपटॉप के नीचे होते थे. नए मैकबुक के स्लिम और हल्के होने की भी उम्मीद है. अब इंतज़ार करना होगा एप्पल के इवेंट का जिसमें इसकी औपचारिक तौर पर घोषणा होगी. इस इवेंट को आप इस लिंक पर जा कर भी देख सकते हैं. इस इवेंट में सामने आने वाली सभी जानकारियां इनखबर पर भी आप पढ़ पाएंगे. 
 

Tags

Advertisement