Advertisement
  • होम
  • टेक
  • इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से चल रहा Viral USA का Live Video है झूठा ?

इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से चल रहा Viral USA का Live Video है झूठा ?

फेसबुक पर आज एक लाइव वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसे अभी भी हज़ारों की संख्या में ना केवल लोग देख रहे हैं बल्कि शेयर भी कर रहे है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से शूट किया जा रहा है.

Advertisement
  • October 26, 2016 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

फेसबुक पर आज एक लाइव वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसे अभी भी हज़ारों की संख्या में ना केवल लोग देख रहे हैं बल्कि शेयर भी कर रहे है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से शूट किया जा रहा है.

जिसमें एस्ट्रोनॉट के साथ-साथ स्पेस स्टेशन और पृथ्वी भी दिखाई दे रही है. यह वीडियो फेसबुक पर  UNILAD, Viral USA और  INTERESTINATE जैसे पेज पर देखने में आ रही है. इस वीडियो को अभी तक Viral USA पर 2 मिलियन लाइक, 400k शेयर और 280k व्यूज आ चुके हैं. 

वहीं इस वीडियो को लेकर mashableindia नाम की वेबसाइट का दावा है कि यह एक लाइव वीडियो नहीं है. इस पर बारे में नासा की ओर से भी पुष्टि मैशेबल इंडिया को की गयी है.

यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि इंटरनेशनल स्पेस सेंटर की ओर से इस तरह का कोई लाइव वीडियो नासा के ऑफिशियल फेसबुक पर नहीं चलाया जा रहा है. नासा की ओर से इस वीडियो के बारे में बताया गया है कि आज किसी भी तरह का स्पेसवाक शेड्यूल नहीं किया गया था. इस से भी साफ़ होता है कि यह वीडियो झूठी है.

एक आखरी सबूत जो इस वीडियो  पर शक पैदा करता है वह यह है कि इस से मेल खाती वीडियो 2013 में शूट की गयी थी. जो कि यूट्यूब पर उपलब्ध हैं. अब फैसला आपको करना है.

Tags

Advertisement