नई दिल्ली. फेसबुक ने आपकी सबसे बड़ी परेशानी का समाधान निकाल लिया है. दरअसल फेसबुक पर आपकी सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए फेसबुक के सेफ्टी फीचर्स में बड़ा बदलाव किया गया है.
फेसबुक ने अपने सेफ्टी सेंटर को नए फीचर्स से लैस किया है. अब यह 50 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होगा. जिसमें हिंदी भी शामिल है. इसके अलावा फेसबुक सेफ्टी सेंटर के फीचर्स को समझाने के लिए वीडियो का भी सहारा लिया जाएगा.
फेसबुक की ओर से कहा गया है कि दुनिया भर के लिए यह फ़ीचर लांच कर दिया गया है. इसे येल यूनिवर्सिटी के इमोशनल इंटेलिजेंस सेंटर के साथ मिलकर विकसित किया है.