Advertisement
  • होम
  • टेक
  • इस दिवाली गिफ्ट देने के लिए ये गैजेट हैं सबसे बेस्ट, देखना ना भूलें

इस दिवाली गिफ्ट देने के लिए ये गैजेट हैं सबसे बेस्ट, देखना ना भूलें

इस दिवाली अगर आप कन्फ्यूज़ हैं कि दोस्तों और रिश्तेदारों को क्या गिफ्ट्स दें तो हम आपकी मदद के लिए मौजूद हैं. इस दिवाली आप गिफ्ट्स के तौर पर गैजेट्स भी दे सकते हैं. हम कुछ चुनिंदा गैजेट्स के बारे में आपको बता रहे हैं जो गिफ्ट के तौर पर बेहद शानदार रहेंगे.

Advertisement
  • October 22, 2016 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इस दिवाली अगर आप कन्फ्यूज़ हैं कि दोस्तों और रिश्तेदारों को क्या गिफ्ट्स दें तो हम आपकी मदद के लिए मौजूद हैं. इस दिवाली आप गिफ्ट्स के तौर पर गैजेट्स भी दे सकते हैं. हम कुछ चुनिंदा गैजेट्स के बारे में आपको बता रहे हैं जो गिफ्ट के तौर पर बेहद शानदार रहेंगे. 
 
इतना ही नहीं यह गिफ्ट्स आपके बजट में भी रहेंग. तो पेश हैं गैजेट्स की लिस्ट.
 
वुडन स्पीकर 
 
दिवाली पर वुडन स्पीकर सिस्टम गिफ्ट के तौर पर सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इस तरह के स्पीकर्स Whyknot.com पर मिलते हैं. यह स्पीकर्स आईफोन और सैमसंग गैलेक्सी एज के साथ काम करता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन स्पीकर्स के लिए किसी पावर सोर्स की जरुरत नहीं होगी. इसके लिए आपको अपने फोन को लकड़ी के बने दो स्पीकर्स के बीच रखना होगा. इन स्पीकर्स की कीमत मात्र 2500 रूपये है.
 
निकोन S7000
 
यह गिफ्ट उनके लिए है बहुत खास होगा जिन्हें फोटोग्राफी का शोंक है. इस दिवाली आप उन्हें निकोन  S7000 कैमरा गिफ्ट करें. यह एक दमदार कैमरा है जो 20x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है. इसकी कीमत 9950 है. 
 
शाओमी फिटनेस बैंड 2 
 
यह तोहफा उन दोस्तों के लिए बहुत काम का रहेगा जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. यह एक सस्ता और अच्छा फिटनेस बैंड है. यह हार्ट बीट सेंसर के साथ आता है. इसकी कीमत सिर्फ 2 हज़ार हैं. 

Tags

Advertisement