Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Vodafone यूज़र्स के लिए अब तक की सबसे बड़ी खबर, इस ऑफर के बाद JIO की जरुरत नहीं

Vodafone यूज़र्स के लिए अब तक की सबसे बड़ी खबर, इस ऑफर के बाद JIO की जरुरत नहीं

वोडाफोन यूज़र्स के लिए बड़ी खबर हैं. दसअसल वोडाफोन ने देशभर में रोमिंग के दौरान फ्री इनकमिंग कॉल्स का ऐलान किया है. इसकी शुरुआत वोडाफोन दिवाली से करेगा.

Advertisement
  • October 21, 2016 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. वोडाफोन यूज़र्स के लिए बड़ी खबर हैं. दसअसल वोडाफोन ने देशभर में रोमिंग के दौरान फ्री इनकमिंग कॉल्स का ऐलान किया है. इसकी शुरुआत वोडाफोन दिवाली से करेगा. 
 
इसका मतलब है कि अब वोडाफोन के ग्राहकों को देशभर में रोमिंग चार्ज के बिना ट्रेवल करने की छूट मिलेगी. इस बारे में वोडाफोन  इंडिया कमर्शियल डायरेक्टर संदीप कटारिया ने बताया कि ‘रोमिंग में इनकमिंग कॉल्स को मुफ्त किये जाने के अलावा आउटगोइंग कॉल की कीमतें भी कम की गयी हैं.’ 
 
ऐसा भी मना जा रहा है कि वोडाफोन ने यह कदम जिओ की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उठाया है. दरअसल जिओ की ओर से फ्री कॉल्स के तहत रोमिंग के चार्ज भी ग्राहकों से नहीं लिए जाएंगे. ऐसे में अब इसका फायदा वोडाफोन के ग्राहक भी उठा सकेंगे.

Tags

Advertisement