Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब गाड़ी में ब्लास्ट हुआ iPhone 7, बाल-बाल बचा यूजर

अब गाड़ी में ब्लास्ट हुआ iPhone 7, बाल-बाल बचा यूजर

अमेरिका से आईफोन 7 के ब्लास्ट होने की खबर आई है. इस से पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के फटने की ख़बरें आने के बाद कम्पनी की ओर से फोन का प्रोडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया गया था. इतना ही नही फोन के ब्लास्ट होने की यह घटना एक गाड़ी में घटी.

Advertisement
  • October 21, 2016 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमेरिका. अमेरिका  से आईफोन 7 के ब्लास्ट होने की खबर आई है. इस से पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के फटने की ख़बरें आने के बाद कम्पनी की ओर से फोन का प्रोडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया गया था. इतना ही नही फोन के ब्लास्ट होने की यह घटना एक गाड़ी में घटी. 
 
 
जिसके बाद गाड़ी भी जल कर ख़ाक हो गयी. यह हादसा मैट जोन्स के साथ हुआ.  जिन्होंने अपना फोन गाड़ी में कपड़ों के नीचे छोड़ दिया था. कुछ देर बाद मैट गाड़ी को धुएं से भरा देख हैरान थे. 7 न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार मैट ने यह फोन हफ्ते भर पहले ही खरीदा था.
 
मैट ने बताया कि उनकी तरफ से इस फोन को एक बार भी गिराया नहीं गया था. एप्पल ने अभी इस केस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन मामले की जांच एप्पल कर रहा है. 

Tags

Advertisement