Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Reliance JIO 4G नेटवर्क ऑपरेटर्स में सबसे पस्त : TRAI

Reliance JIO 4G नेटवर्क ऑपरेटर्स में सबसे पस्त : TRAI

अगर अभी भी आप जिओ सिम के चक्कर में दुकान-दुकान भटक रहें हैं तो जान लें कि रिलायंस जिओ सबसे बुरा 4जी नेटवर्क है. यह बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद ट्राई (TRAI) ने मानी है. इस से पहले ऊकला की स्पीड रिपोर्ट में भी यह बात कही गयी थी.

Advertisement
  • October 20, 2016 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अगर अभी भी आप जिओ सिम के चक्कर में दुकान-दुकान भटक रहें हैं तो जान लें कि रिलायंस जिओ सबसे बुरा 4जी नेटवर्क है. यह बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद ट्राई (TRAI) ने मानी है. इस से पहले ऊकला की स्पीड रिपोर्ट में भी यह बात कही गयी थी.
 
हाल ही में ट्राई की ओर से इंटरनेट की स्पीड मापने के लिए माय स्पीड नाम से एक ऐप लॉन्च की गयी थी. यह ऐप आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड जांचने की जगह देश भर में जगह जगह अलग अलग ऑपरेटर्स द्वारा दी जाने वाली स्पीड की जानकारी देता है. 
 
इस ऐप पर जिओ की स्पीड का देश भर में पता लगाने के लिए आपको ऑपरेटर के तौर पर जिओ और सर्विस के तौर पर 4जी चुनना होगा. इसके बाद दूसरे ऑपरेटर्स के साथ तुलना करने पर पता चलता है कि जिओ सबसे धीमा 4जी कनेक्शन है. इसमें बाजी एयरटेल मारता है जो कि 11.4 एमबीपीएस की स्पीड उपलब्ध करता है. इसके बाद नम्बर रिलायंस का नम्बर आता है जो कि 6.2 एमबीपीएस की ऐवरेज स्पीड देता है.
 
वहीं अपलोडिंग स्पीड में जीओ बेहद पिछड़ जाता है और आईडिया 4.1 एमबीपीएस की स्पीड देता है. इस ऐप के एक सेक्शन में भारत के नक़्शे पर बताय गया है कि कहां किस ऑपरेटर की स्पीड ज्यादा है. रिलायंस जिओ की सबसे ज्यादा स्पीड जम्मू कश्मीर में मिलती है. जो कि  11.17 एमबीपीएस है. वहीं केरल में जिओ सबसे बुरी स्पीड दे रहा है. जो कि  3.74 एमबीपीएस है. 

Tags

Advertisement